विनय कुमार/फरीदाबाद!! फरीदाबाद निवासी सूरज झा ने सोनिया झा के नाम से फर्जी आई डी बनाकर ठगने के लिए ओल्ड फरीदाबाद निवासी गोपाल को मित्र बनाकर झासे में लेकर कुल राशि 18500/- अठारह हजार रूपए का चूना लगाकर ब्लैक मेल करने का प्लान बना लिया था। परन्तु यह मामला दिल्ली क्राइम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के नेशनल एडवायजरी कोंसिल के पास आया इस मामले की तहकीकात करने के लिए फरीदाबाद टीम लीडर अम्बिका प्रसाद गुप्ता राष्ट्रीय सलाहकार के पास सौंपा गया। फरीदाबाद टीम ने पुलिस में शिकायत करके ठगेबाज को साइबर सेल की सहायता से माफीनामा लेकर ठगी हुई पूरी रकम पीड़ित को वापिस दिलाया पीड़ित को यह रकम मिलने के बाद प्रेस प्रबन्धन व टीम लीडर को धन्यवाद किया। उस तरह भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए सदस्य बनकर समाज में लोग लाभान्वित हो रहे है।