लाल बहादुर गुप्ता,संदीप कुमार गुप्ता/अम्बेडकर नगर!! उत्तर प्रदेश के जिला अम्बेडकर नगर में थाना भिटी के इलाके में कुछ असामाजिक तत्व गुट बनाकर भोले भाले परिवार गांव कोर्रा निवासी श्यामकली के पुत्र न होने का फायदा उठाकर पीड़ित परिवार को धमकी से डर का माहौल बनाकर उनके खेत खलियान में दखलन दाजी कर भूमि विवाद में फसाने की साजिश रचकर परेशान करते थे जिससे पीड़ित परिवार को जनजीवन कष्टदायक हो गई थी। जब यह मामला दिल्ली क्राइम प्रेस के फरीदाबाद टीम लीडर अम्बिका प्रसाद गुप्ता राष्ट्रीय सलाहकार के पास आया तब टीम ने पीड़ित परिवार को सदस्य बनाकर उनके सुरक्षा एवं समाधान के लिए थाना भिटि प्रभारी को संज्ञान में देकर विपक्षियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर समस्या का निस्तारण निश्चित समय में करवाकर पीड़ित परिवार को बचाया। इस तरह दिल्ली क्राइम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा में पीड़ित लोग सदस्य बनकर समाज को भ्रष्टाचार मुक्त का संदेश साकार कर रहे है।