बिजनौर :(दि. क्राईम प्रेस) दिल्ली क्राइम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के बिजनौर कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पुलवामा हमले के शहीद देश के जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी। शोकसभा में जोनल एडवाइजर गोपाल सिंह ने बताया कि देश में हिन्दू मुसलमानों को लड़ाकर आपसी भाईचारे को ख़त्म करने के लिए पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा इस घृणित घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होनें सभी देशवासियों से इस कठिन समय में आपसी सदभाव बनाये रखने की अपील करते हुए हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने आगे कहा कि वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। शोकसभा में समस्त दिल्ली क्राइम सदस्यों ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से अपील करते हुए कहा कि अब युद्ध का आगाज कर पाकिस्तान को दुनियां के नक्शे से मिटा देने का समय आ गया है, यही हमारे शहीद वीर जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी|
शोकसभा में राम नाथ सिंह जिला सलाहकार व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला प्रभारी (इपजा) बिजनौर, जोनल एडवाइजर गोपाल सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, डा. अमीरूद्दीन, एरिया एडवाइजर डॉ. एन के त्यागी,राजनारायण शर्मा, न्यूज सपोटर मा. लईक अहमद खान, डा. एम. कासिम, सदस्य मुजाहिद अली, शरीफ अहमद , गौरव कुमार, फरीदुद्दीन, राजेंद्र सिंह व राकेश कुमार आदि शामिल रहे।