नोएडा उत्तर प्रदेश: (ज्योति चौहान) हनी ट्रैप महिला की शिकार हुए आदित्य सैनी पुत्र सुभाष सैनी निवासी सदरपुर नोएडा उत्तर प्रदेश के साथ ऐसा ही वाकिया हुआ! नाम प्रियंका चौहान पुत्री तिलक सिंह निवासी ककराला नोएडा उत्तरप्रदेश के झांसे में आकर पीड़ित ने लव मैरिज कर ली कुछ दिन बाद ही लड़की के द्वारा 4लाख रुपये की मांग की न देने पर आए दिन लड़ाई झगड़ा फोन पर धमकी दिलवाना इत्यादि से परेशान होकर पीड़ित ने परिवार की मदद से थाना सेक्टर-39 नोएडा में FIR तारीख 14/6/2018 को दर्ज कर दिया परंतु राहत नही मिला यह मामला दिल्ली क्राइम प्रेस टीम के पास दिनांक 13/8/2018 को संपर्क में आया टीम ने इस प्रकरण को संज्ञान में लेकर पूरी तहकीकात करके कानूनी तरीके से सूरजपुर कोर्ट में दोनों की मर्जी से तलाक करवाकर पीड़ित व्यक्ति को दिनांक 28/8/2018 को इस महिला से छुटकारा दिलवाया! इस प्रकार दिल्ली क्राइम प्रेस भ्र्ष्टाचार को खत्म करने के लिए अपना कार्य करने सफल रही