सबीना/प्रीति !! राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के थाना विकासपुरी के थाना प्रभारी महेंद्र दहिया एवं सहयोगी स्टाफ ऐमी अग्रवाल को दिल्ली क्राइम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के सदस्य सलाहकार प्रीति एवं सबीना ने बुधवार दिनांक 25/09/2019 दिल्ली क्राइम प्रेस का समाचार पत्र देकर उद्देश्य एवं लाभ की जानकारी दी तथा बढ़ रहे भ्र्ष्टाचार को ख़त्म करने की मुहिम में सहयोग करने की अपेक्षा जाहिर की। थाना अधिकारियो ने सहयोग एवं सुरक्षा करने की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए सदस्यो का भी उत्साहबर्धन किया इस पहल से दिल्ली क्राइम प्रेस के प्रबंधन को अपने उद्देश्य को पूरा करने में सहूलियत मिलेगी।