26 जनवरी 2019 शनिवार को नन्दराम पार्क(PNB-ATM)उत्तम नगर दिल्ली-59, के लोगों,(ट्रस्ट फौण्डेशन) बच्चों के NGO ने “राष्ट्रीय तिरंगा झण्डा” फहराने के कार्यक्रम को बहुत ही सुन्दर और भावपूर्ण तरीक़े से संचालित किया जिसमें कार्यक्रम की “प्रबंधन कमेटी” द्वारा “दिल्ली क्राईम प्रेस मुख्यालय” “राष्ट्रीय हिन्दी समाचार पत्र”,B-8,तीसरी मंजिल,मोती नगर,नई दिल्ली,से आये हुए सुरेश गुप्ता, रोहतास, सत्यवान, तपेश सोलंकी, रीना गुप्ता, आशीष गुप्ता, जुगनू, अनिल शर्मा, के.एस.सोलंकी, राजेश, प्रमोद कुमार जायसवाल के गले में वस्त्र और माला डालकर मान-सम्मान किया गया । “दिल्ली क्राइम प्रेस” की टीम ने कार्यक्रम में आये सभी लोगों को “नागरिक के मौलिक अधिकारों” अवगत कराया। 26 जनवरी 1950 के दिन हमारे देश में संविधान लागू होने “संविधानिक-दिवस” के बारे में बताया। कार्यक्रम आयोजित कमेटी “NGO बच्चों” के उज्जवल भविष्य के लिये “दिल्ली क्राइम प्रेस” टीम ने 2100/- रू.की की सहायता राशि प्रदान की ,साथ ही “दिल्ली क्राइम प्रेस” -टीम ने भविष्य में पूर्ण सहयोग देने का वायदा भी किया।
-तपेश सोलंकी-(BVC-725396) की रिपोर्ट