जयपुर- दिल्ली क्राइम प्रेस के सक्रिय व जुझारू लीडर हरमुकेश शर्मा ने कहा कि “हम दिल्ली क्राइम प्रेस के माध्यम से राजस्थान के सम्पूर्ण जिलों से सदस्य अभियान को अंजाम देकर राजस्थान से भ्रष्टाचारी और रिश्वतखोरी को जड़ से खत्म करने का भरसक प्रयास करेंगे और हमे यकीन है हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल भी होंगे गिरते हैं शह सवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ्ल क्या गिरे जो घुटनों के बल चले”! हरमुकेश शर्मा ने आगे कहा हम दिल्ली क्राइम प्रेस की आवाज़ को जन-जन तक पहुंचाएंगे। हरमुकेश शर्मा ने राजस्थान के समस्त जिलों से सदस्यों को जोड़कर सभी जिलों के सदस्यों को अपने अपने स्तर पर अपने-अपने जिलों में टीमें गठित कर सरकारी और गैर सरकारी अधिकारियों से संपर्क साधने की हिदायत दी और साथ ही अपने सदस्यों को अपने-अपने इलाके के थाना अधिकारियों से मिलकर उनसे सहयोग की अपील करने के लिए प्रेरित किया और बताया कि आज राजस्थान में भ्रष्टाचारी और रिश्वतख़ोरी अपनी चरम सीमा पर पहुँच चुकी हैं। इसलिये इस पर अंकुश लगा कर नियंत्रण करना बहुत जरूरी है। हरमुकेश शर्मा ने बताया कि आज दिल्ली क्राइम प्रेस इस अभियान को सफलता दिलाने में हमारे साथ ब्रह्मास्त्र के रूप में कारगर सिद्ध हो रहा है। हमारा मकसद और उद्देश्य देश में शांति और निष्पक्षता के साथ भ्रष्टाचारी और रिश्वतख़ोरी को खत्म करना है और इसे खत्म करने का भरसक प्रयास करते रहेंगे। दिल्ली क्राइम प्रेस हमारा विश्वास और आत्मबल हैं और उसके सहयोग से हमे हमारे अभियान में सफलता हॉसिल हो रहीं हैं।