दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 26 के दौलतपुर गांव में करीब 150 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. झुग्गियां में आग लगने से करीब 500 लोग बेघर हो गए हैं.
बेघर हुए लोगों ने बताया कि पिछले 3 दिन से सेक्टर 26 की कॉलोनी जो झुग्गियों के बिल्कुल साथ में मौजूद है, वहां के लोग और झुग्गियों के कुछ लोगों के बीच में लड़ाई चल रही थी, जिसमें छुटपुट आगजनी भी हुई थी. बेघर हुए लोगों ने आरोप लगाया कि कॉलोनी के लोगों ने ही उनकी झुग्गियों में आग लगाई है.
फायर स्टेशन के अधिकारी का कहना है कि उन्हें भी यहां पिछले तीन दिन से छुटपुट आग लगने की कॉल मिल रही थी. यहां रात करीब 12 बजे झुग्गियों की आग की कॉल मिली थी.
दिल्ली फायर सर्विस की टीम की 12 गाड़ियों ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. राहत की बात ये है कि किसी की जान की हानि नहीं हुई है. वर्षों से झुग्गी में रहने वाले लोगों का ये भी आरोप है कि इस बाबत उन्होंने पुलिस को शिकायत भी दी, लेकिन पुलिस ने कोई भी एक्शन नहीं लिया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.