दीपक शर्मा/पूर्वी दिल्ली!! विजयदशी के अवसर पर एक तरफ जहां खुशी का माहौल है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के करावल नगर में रसोई गैस सिलेंडर ब्लास्ट से मातम पसर गया है। जानकारी के मुताबिक, करावल नगर के न्यू सभापुर गुजरान में मंगलवार सुबह छोटे एलपीजी सिलेंडर में गैस भरने के दौरान आग लग गई, आग लगते ही सिलेंडर फट गया। जिसकी चपेट में तीन लोग आ गए। इसमें मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। मृतकों की पहचान रामश्री (62) और इनकी बेटी हेमलता (38) के रूप में हुई है। हादसे में घायल राजेश का जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।