दिल्ली आजादपुर सब्जी मंडी के अदरक व्यापारी से डबुआ मंडी में लुट करने वाले तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच 48 ने मात्र 2 घंटे में दबोचा। डबुआ सब्जी मंडी के व्यापार मंडल ने पुलिस आयुक्त महोदय का जताया आभार और क्राइम ब्रांच 48 प्रभारी अनिल और उसकी टीम को किया सम्मानित। आरोपियों से सुलझाई 278000 रुपए व तीन लाख के चेक छीनने की वारदात। पुलिस आयुक्त संजय कुमार भा.पु.से. के दिशा निर्देश व डी.सी.पी. क्राइम लोकेंदर सिंह भा.पु.से के नेतृत्व में कार्य करते हुये उपनिरीक्षक अनिल कुमार प्रभारी अपराध शाखा सेक्टर-48 व उनकी टीम ने, व्यापारी से 278000 रुपए एवं एक-एक लाख रुपए के 3 चेक छीनने वाले आरोपियों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण :-
1. पंकज पुत्र सोमप्रकाश निवासी मकान न० 1515 न्यू जनता कलोनी फरीदाबाद।
2. मनोज पुत्र भोला सिंह निवासी मकान न० 188 सुभाष नगर ओल्ड प्रेस कलोनी फरीदाबाद।
3. विनोद@ विक्की पुत्र हरिओम निवासी मकान न० 253 सुभाष नगर ओल्ड प्रेस कलोनी फरीदाबाद।
आपको बताते चलें कि दिल्ली स्वरूप नगर निवासी पप्पू चौरसिया आजादपुर सब्जी मंडी में अदरक के थोक व्यापारी हैं और डबुआ सब्जी मंडी में अदरक सप्लाई का काम करता है। अदरक व्यापारी पप्पू 9 जनवरी को डबुआ सब्जी मंडी में आढ़तियों से पैसा कलेक्शन करके मंडीगेट से बीके के लिए ऑटो में बैठा था, जिसको आरोपियों ने प्याली चौक पहुंचने से पहले धक्का देकर उसके दो लाख अठतर हजार रूपये छीन कर फरार हो गए थे।
प्रभारी क्राइम ब्रांच एसआई अनिल ने बताया कि आरोपियों को विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर गिरफ्तार कर आरोपियों से FIR- 18 dt 09-01-2019 u/s 379B, 201, 411, 120B, 34 IPC Ps Kotwali fbd. की वारदात सुलझाई गई है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी आरोपियान में से पंकज व विनोद ने जिम खोला था जो की घाटे में चल रहा था जिसकी वजह से उन्होंने कर्ज लिया हुआ था अपना कर्ज उतारने व अपने अन्य खर्चों को पूरा करने के लिए उपरोक्त आरोपियान ने अपने साथी मनोज के साथ मिलकर व्यापारी से रूपये छिनने का प्लान बनाकर वारदात को अंजाम दिया था।
सभी आरोपी अपनी बाइक पर डबुआ मंडी में किसी दुकानदार या व्यापारी की तलाश में घूम रहे थे जो अकेला कैश लेकर निकले फिर योजनाबद्ध तरीके से उस व्यापारी का पीछा करते हुये, व्यापारी के साथ ऑटो में दो आरोपी बैठ गए तथा तीसरा बाइक लेकर पीछे पीछे चलता रहा तथा मौका देखकर ऑटो में बैठे दोनों आरोपियों ने खिलौना पिस्टल से व्यापारी को डराकर उसके रूपये छिनकर तथा व्यापारी को धक्का देकर अपनी बाइक से भाग गये थे। पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि आरोपियों से वारदात में छिने गए पैसे में से 2 लाख 50 हजार रूपया एवं बैग बरामद कर लिया है। आरोपियों को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
10 जनवरी को व्यापार मंडल डबुआ सब्जी मंडी के पदाधिकारियों ने पुलिस आयुक्त कार्यालय सै0 21सी पहुॅचकर, पुलिस आयुक्त संजय कुमार का आभार व्यक्त कर, व्यापारी से हुई 2 लाख 78 हजार रू0 की लुट को दो घंटे में सुलझाने पर क्राईम ब्रांच सै0 48 प्रभारी एस. आई अनिल व उनकी टीम के ए.एस.आई जगदीश, ए.एस.आई नरेश, एच.सी प्रवेश, परविन्द्र को सम्मानित किया। इस मौके पर व्यापार मंडल डबुआ सब्जी मंडी के पदाधिकारी राज गोपाल डिंगरा, मोनू मक्खिजा, शाहिद खांन, सोनू खान, चिराग, मोनू खोखर, मोनू सिंह, जीतू मौजू थें।
डबुआ सब्जी मंडी व्यापार मंडल से आये पदाधिकारियों ने पुलिस आयुक्त का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस आयुक्त के आदेश पर क्राईम ब्रांच 48 द्वारा किया गया यह बहुत ही सराहनीय कार्य है….. जिस पर आज प्रभारी एस.आई अनिल और उनकी टीम को सम्मानित किया गया है। इस मौके पर पुलिस आयुक्त ने व्यापार मंडल डबुआ सब्जी मंडी से आये सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि क्राईम ब्रांच सै0 48 द्वारा किया गया कार्य प्रशांसा के योग्य है और उन्होने कहा कि जिस तरह से डबुआ सब्जी मंडी के पदाधिकारियों ने क्राईम ब्रांच को सम्मानित किया है यह लोगो में एक अच्छे संदेश के रूप में जाएगा जिससे पुलिस को कार्य करने में और बल मिलेगा।
-अनुराग चौधरी