ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने आतंक मचा रखा है. वहां लोगों में बेहद दहशत बनी हुई है. पिछले एक महीने के अंदर बाइक सवार बदमाशों ने इस इलाके के पांच युवकों को गोली मार कर घायल कर दिया है. ताजा वारदात गुरुवार देर रात की है.
पुलिस के मुताबिक दादरी के मेवातिया मोहल्ले में गुरुवार की देर रात दो दोस्त सलमान और अफसर बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी उऩके पीछे एक बाइक लग गई. उस बाइक पर भी दो युवक सवार थे. सलमान और अफसर ने उस बाइक पर ध्यान नहीं दिया. तभी दूसरी बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पिस्टल निकालकर सलमान और अफसर को गोली मार दी.
गोली लगते ही सलमान और अफसर बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े और हमलावर आराप से मौके से बाग गए. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें खून से लथपथ दो युवक दिखाई पड़े, जिन्हें फौरन सबने मिलकर अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.