शालिनी मौर्या/दिल्ली!! जसोला विहार की रहने वाली सना w/o परवेज नाम की गरीब महिला दहेज के लिए प्रताड़ित की जा रही है ससुराल वालो के द्वारा गाली देकर बोला जा रहा है कि तुम्हारे घर वाले दहेज नहीं दिए इसलिए तुम्हें घर में रहने की जरूरत नहीं है, तुम अपना रास्ता देख लो बेचारी सना 20 दिन के बच्चे को लेकर दर-दर ठोकर खा रही है उसे कहीं से किसी भी प्रकार की न्याय नहीं मिल पा रहा है अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन श्रीनिवासपुरी पुलिस स्टेशन में शिकायत करने गई तो पुलिस वाले शिकायत दर्ज करने के बजाएं उसको वहां से भगा दिया बेचारी सना अपने दूधमुही दोनों बच्चे को लेकर दर-दर ठोकर खा रही है यहां तक कि जब वह अपने ससुराल रहने के लिए जाती है तो उसकी सास सबीना ननद अफसाना और जेठ आलम सना को बोलते हैं कि हम तुम्हें इस घर में नहीं रहने देंगे । हम परवेज की शादी किसी दूसरी लड़की से कर देंगे इतना बोल कर घर से धक्का मार कर और गाली देकर भगा देते हैं और बोलते हैं कि तुम्हारा पति भाग गया है हम लोग नहीं जानते तुम दहेज लेकर आओ तो तुम्हें घर में रहने देंगे अन्यथा घर में तुम्हें रहने नहीं देंगे आखिर गरीब होने के नाते क्या इस महिला को न्याय मिल पाएगा अब देखना है कि दिल्ली की गूंगी बहरी सरकार केजरीवाल और बीजेपी की सरकार क्या इस महिला को न्याय दिलाने में कितनी मददगार साबित होती है एक तरफ सरकार महिलाओं के लिए बड़े-बड़े कानून बना रही है दूसरी तरफ गरीब महिला दहेज के लिए प्रताड़ित की जा रही है अब देखना है क्या इस महिला को न्याय मिल सकेगा महिला न्याय के लिए दर-दर ठोकर खा रही है।