खबर अंबाला के बलदेव नगर इलाके की है,यहाँ घने कोहरे के चलते एक अज्ञात वाहन ने दो गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस हादसे से मौके पर तीन बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई । गंभीर हालत में दो महिलाओं को चंडीगढ़ अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जबकि तीन का अम्बाला छावनी नागरिक अस्पताल में उपचार चल रहा है। चस्मदीत लोगो ने बताया कि हाइवे पर खड़ी दो गाड़ियों में सभी लोग सवार थे , जो कि चंडीगढ़ से वृंदावन जा रहे थे। लेकिन घने कोहरे के कारण सुबह करीब चार बजे कोई अज्ञात वाहन इन दोनों गाड़ियों को टक्कर मार कर फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार कुछ लोगों को अंबाला शहर जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां सात को मृत घोषित कर दिया गया । जबकि चार महिलाओं को अम्बाला छावनी अस्पताल में लाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है और उनकी भी हालत गम्भीर है ।
रिपोर्ट :- सनोज कुमार