कैलाश पासवान/दरभंगा!! एनएच 57 पर सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसैला चौक के निकट भीषण सड़क हादसा में एक चिकित्सक सहित दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल है। एनएच पर ही मब्बी के निकट एक अलग दुर्घटना में एक महिला चिकित्सक सहित दो लोग जख्मी हो गये हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बसैला के निकट दरभंगा के चिकित्सक डॉ. आशुतोष अपने चालक मुकेश कुमार यादव और कम्पाउंडर के साथ सकरी में मरीज देखने के लिए जा रहे थे। इसी क्रम में दूसरे लाईन से आ रही है बेलगाम 407 ट्रक डिवाईडर को तड़प कर दूसरे लाईन पर आ गया जिसके कारण आई 20 कार और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार और ट्रक का अगला हिस्सा चकना चूर हो गया। दुर्घटना के कारण चिकित्सक व चालक की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं कम्पाउंडर गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों घायलों को चिंताजनक स्थिति में अस्पताल भेजा गया है। वहीं मब्बी पर हुई अन्य घटना में कार और टैक्टर में टक्कर हो गया। जिसमें महिला चिकित्सक का सिर फट गया। दोनों वाहन के चालक फरार है। महिला चिकित्सक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सक डॉ. आशुतोष एस.के.एम.सी.एच मुजफ्फरपुर में पदस्थापित थे और दरभंगा में क्लिनिक चलाते थे, वे डीएमसीएच से एमएस किये थे और उनका घर बेगूसराय था।