चन्दन कुमार/दरभंगा!! ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति प्रो सुरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में छात्रावास एवं कल्याण समिति की बैठक हुई। बैठक में छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो रतन कुमार चौधरी ने गत बैठक की संपुष्टि के साथ साथ अन्य प्रस्तावों को सदस्यों के समक्ष रखा। छात्रों को छात्रावास आवंटन हेतु गठित समिति की अनुशंसा जिसे छात्रावास अध्यादेश के अनुसार बनाया गया था को अनुमोदित किया गया। कोसी छात्रावास में कुल 63 छात्रों एवं कमला छात्रावास में 54 छात्राओं के नामांकन की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस सत्र से छात्रावास शुल्क एक सत्र (दो वर्षों)का ₹300 प्रति माह की दर से ₹7200 लिए जाएंगे। यह शुल्क 1986 में रूपये 115 प्रति माह निर्धारित था । साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि नामांकन के समय छात्र-छात्राओं को ₹5000 कॉशन मनी जमा करना होगा जो ससमय छात्रावास खाली करने के उपरांत उन्हें वापस कर दिया जाएगा। बैठक में कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय,मानविकी संकाय अध्यक्ष प्रो मनोज कुमार झा विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रो शीला ,ललित कला संकाय अध्यक्ष प्रो लावण्य कीर्ति सिंह काव्या, छात्रावास संरक्षक प्रो रविंद्र चौधरी, छात्रावास अधीक्षक उपस्थित थे।