मनीष शुक्ल/कानपुर!! दबंग महिला ने तीन अस्थाई दुकानों में लगाई आग। पहले जमा किया घास फूस और फिर रात में केरोसिन डालकर लगा दी आग। आरोपी दबंग महिला पहले भी दे चुकी है कई घटनाओं को अंजाम। हरिजन उत्पीड़न के मामले में फंसा देने की आये दिन देती है धमकी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने को पीड़ित ग्रामीण पंहुच रहे है थाने। बारा सगवर थाना के बक्सर गांव में बीती रात की है घटना।