थानाध्यक्ष फुगाना सूबे सिंह व उनकी टीम ने एक नहीं दो अवैध असलाह फेक्ट्रीयों का जो मौत का सामान बना रही अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर रख दिया है विदित हो कि थानाध्यक्ष फुगाना सूबे सिंह पूर्व में भी करीब 5 अवैध तंमचा फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ कर आरोपियों को जेल भेज चुके हैं तो वही करीब थानाध्यक्ष फुगाना सूबे सिंह के नाम करीब 15 एनकाउंटर हैं तो वहीं आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि थाना प्रभारी फुगाना सूबे सिंह को मुखबिर की सूचना मिली की हबीबपुर सीकरी में अवैध तमंचा फैक्ट्री चल रही है जिस पर थाना प्रभारी फुगाना सूबे सिंह ने उच्चाधिकारियों को अवगत करा कर मुखबिर की बताई गई जगह पर दबिश दी तो वहां तमंचा फैक्ट्री का संचालन कर रहे हैं शमशाद पुत्र महमूद निवासी हबीबपुर सीकरी थाना फुगाना को तमंचा फैक्ट्री चलाते हुए उसके घर में बने तहखाने में भारी मात्रा में बने अध बने देसी राइफल देसी बंदूक देशी मस्कट व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र फैक्ट्री के उपकरण मौके से बरामद किए तो वही दूसरी एक और सफलता उनको मुखबिर की सूचना पर मिली मुखबिर की बताई गई हबीबपुर सीकरी में थाना प्रभारी फुगाना सुबे सिंह वह उनकी टीम ने मुखबिर की बताई गई जगह पर दबिश दी तो वहां अवैध रूप से तमंचा फैक्ट्री चला रहे दिलशाद पुत्र महबूब निवासी ग्राम हबीबपुर सीकरी थाना फुगाना को गिरफ्तार कर वहां बने तहखाने से भारी मात्रा में बने अध बने बने देसी राइफल बंदूक मस्कट आदि शस्त्र फैक्ट्री के उपकरण बरामद कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है
इस सराहनीय गुड वर्क पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने थाना प्रभारी फुगाना सूबे सिंह व उनकी पुलिस टीम की हौसला अफजाई कर 15 हज़ार बतौर इनाम देने की घोषणा भी की विदित हो कि पकड़े गए दोनों आरोपी पूर्व में भी कई मुकदमें मैं जेल जा चुके हैं तथा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का कारोबार कर देसी बंदूक तमंचा तैयार करके मुजफ्फरनगर के अलावा आसपास के जिलों में भी बेचते थे
इस सराहनीय गुड वर्क को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में फुगाना थाना प्रभारी सूबे सिंह उप निरीक्षक प्रमोद कुमार गिरि,जितेंद्र सिंह यादव, कॉस्टेबल विपिन कुमार कॉस्टेबल संदीप कुमार कॉस्टेबल मनोज कुमार कॉस्टेबल जयसिंह कॉस्टेबल अलीमुद्दीन कॉस्टेबल गगन चौधरी कॉस्टेबल मनीष कुमार आदि रहे।
रिपोर्टर- अनुराग चौधरी