सदरुल इस्लाम खान/हैदराबाद!! तेलंगाना गवर्नमेंट के तरफ से बेहतरीन कदम उठाया गया है जिसके तहत पुलिसकर्मी घर-घर जाकर हैदराबाद सिटी के सीनियर सिटीजन का पूरा व्योरा एकत्र कर राज्य सरकार को देंगे। इस डाटा से सरकार को बुजुर्गों को आर्थिक मदद के रूप में पेंशन देने में सहायत मिलेगी एवं अन्य सुविधाओं की पहुँच सीधा बुजुर्गो तक पहुँच सकेगी। उनके परिवार वाले उनकी देखभाल सही कर रहे या नहीं कर रहे उसकी निगरानी पुलिस वाले खुद करेंगे।