तिजारा कस्बे के होली टीबा से श्री श्याम मन्दिर की ओर मुख्य बाजार में सड़क निर्माण तथा बाजार में पेयजल आपूर्ति की नई पाईप लाइन डालने को लेकर पिछले कई दिनों से ख़ुदाई का कार्य चल रहा हैं, लेकिन पेयजल की आपूर्ति वाली पाइप लाइन को अभी तक नहीं डालने तथा बाजार में खुदाई से रास्ता अवरुद्ध पड़ा हुआ है! इससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है! मुख्य रास्ते में बड़े पत्थर पड़े हुए हैं, जिससे महिलाएं , बुजुर्ग एवं बच्चे ज्यादा परेशान हैं!
वही बाजार में दुकानदारों को पिछले कई दिनों से दूकानें खोलने में परेशानी आ रही है! वही बाजार के लोगों तथा दुकानदारों ने बताया कि जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते बीच सड़क पर पिछले चार पांच दिनों से नई पाईप लाइन डालने के लिए गड्ढे खोद कर छोड़ दिए हैं! घरेलू नल कनेक्शन के पाईप टूट गए हैं, जिससे पुराने कनेक्शन पाईप से आने वाला पानी गड्ढों में भर गया है तथा पूरे रास्ते पर पानी भर जाने जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है! जिससे रोजाना राहगीर व आमजन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं! आसपास रहने वाले लोगों को निकलने में असुविधा हो रहीं हैं! जिससे रात के समय में बड़ा हादसा भी हो सकता है! इस ओर प्रशासन तथा जलदाय विभाग का कोई ध्यान नहीं हैं! लोगों ने जलदाय विभाग से नई पाईप लाइन को शीघ्र डालकर सड़क ठीक कराने की मांग की है! ज्ञात हो कि नगरपालिका क्षेत्र में जलदाय विभाग की ओर से कस्बे के हर गली मोहल्ले में जलापूर्ति के लिए नई पाईप लाइन डालने का काम किया जा रहा है!
-प्रवेश गौड़ (N.S) BVC732558