तिजारा शहर बीती रात्रि में चोरों ने होलिटीबा रोड पंजाब नेशनल बैंक एटीएम दुकान का ताला तोड़कर साधा निशाना। दुकान का शटर नीचे करके अंदर हुए प्रवेश। चौकीदार ने देख सूचना दी पुलिस को। तिजारा पुलिस थाना अधिकारी अनिल शर्मा मौके पर पहुंचे। कैश ले जाने में चोर असफल रहे। बताया जा रहा है पुलिस ने बैंक के उच्च अधिकारी को जानकारी दी। पुलिस ने श्मशान घाट के पास से गैस कटर सरेंडर चोरों के बरामद किए। जिससे भले ही चोरों ने कोशिश की हो, लेकिन चौकीदार की सूझबूझ और पुलिस के तुरंत एक्शन से चोर नाकामयाब साबित हुए। और भाग निकले। पुलिस इसकी पूरी तरह से कार्यवाही में जुटी हुई हैं!
-प्रवेश गौड़