शाहजहाँपुर/गौरव शुक्ला!! 16 दिसंबर 2019, को नगर के डॉन एंड डोना कान्वेंट में भव्य स्तर पर विज्ञान, कला, क्राफ्ट एवं सामाजिक विषयों पर प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रदर्शनी का शुभारंभ जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह द्वारा किया गया। तत्पश्चात प्रदर्शनी का गहनता से मुख्य अतिथि के द्वारा भ्रमण किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रोजेक्ट, कलाकृतियां एवं विभिन्न विविधताओं से भरपूर स्टॉल्स पर मुख्य अतिथि द्वारा अत्यधिक रुचि दिखाई गई जिससे विद्यालय के बच्चे एवं स्टाफ खासा उत्साहित दिखे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए सभी को अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी उन्होंने विद्यालय के बच्चों में रचनात्मकता एवं सृजन के महत्व को बल देते हुए शिक्षा के साथ-साथ इन गुणों को आत्मसात करने का संदेश भी दिया। राजकीय मेडिकल कालेज से पधारी विशिष्ट अतिथि डॉ. पूजा त्रिपाठी ने भी बच्चों को बधाई दी। प्रदर्शनी के स्टालों में हेलोवीन, पेपर वाटर, कलाकृतियां, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, इंडिया गेट, न्यूज़ पेपर प्रिंटिंग, स्मार्ट सिटी, कमर्शियल यूनिट, पावर प्लांट, एटीएम की कार्यप्रणाली, भारतीय गणराज्य राज्य, पदार्थों से उर्जा आदि आकर्षण का केंद्र रहे। प्रदर्शनी में थर्माकोल से बना हुआ डायनासोर एवं भव्यता और भारत का गर्व प्रदर्शित करते हुए चंद्रयान–2 के प्रक्षेपण ने सभी का मन मोहा। जहां एक ओर इजिप्ट के पिरामिड और ममी कौतूहल का केंद्र थे वहीं दूसरी ओर ताजमहल प्रेम और सौहार्द का संदेश देते हुए दिखाई दिए। आदरणीय मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संदेश में विद्यालय को बधाई दी और बच्चों के द्वारा किए गए प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम में उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सचिन बाथम, प्रदेश संगठन मंत्री (व्यापार मंडल) सुरेंद्र सिंह सेठ, कैंब्रिज कान्वेंट से रचित अग्रवाल, माधवराव सिंधिया से मून जौहरी, पंकज श्रीवास्तव, राणा पब्लिक स्कूल से अवतार सिंह राणा, युवा कवि डॉ इंदु अजनबी, डॉ. सुदामा प्रसाद विद्यस्थली की प्रधानाचार्य उज्जवल मिश्रा, सौरभ शर्मा समेत तमाम अभिभावक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्यालय में यातायात नियमों को दर्शाती हुई जेबरा क्रॉसिंग ने सभी का मन मोहा तथा वहीं दूसरी ओर हस्तनिर्मित सीसीटीवी कैमरा मुख्य आकर्षणों में से एक था। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय संरक्षक आलोक अंचल, अध्यक्ष अंशुल अंचल, निदेशक आर. डी. अग्रवाल, प्रधानाचार्य ए.के. तिवारी, पूर्व प्रबंध निदेशक डॉ मयंक भूषण पांडे आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में जेवा खान, डीपी पांडे, फराज कामत, शादाब, मोहित आनंद, सैयद मुकम्मल हुसैन, अर्शी खान, रजनी गुप्ता, आंचल शर्मा, मलिका, के एस चौहान, मोहम्मद मुबीन, उजमा, सुबोध शुक्ला, इरफान खान, सना खान, भावना, कंचन स्वरूप, राजेश कुमार, मुदस्सिर, सदफ खान, रूमा खान, आदि का सहयोग रहा। अन्त में सभी आगन्तुकों का विघालय के प्राचार्य ए के तिवारी ने आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद दिया।