पेट्रोल और डीजल की कीमतो में बढ़ोत्तरी लगातार जारी है. गुरुवार को भी ईंधन की कीमतें बढ़ी हैं. इस बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में डीजल एक साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है. पेट्रोल ने भी नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) में 78.30 प्रति लीटर का आंकड़ा छू लिया है.
गुरुवार को पेट्रोल की कीमतों में 12 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. इस बढ़त के साथ ही यह दिल्ली एनसीआर में 78.30 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 81.23 रुपये, मुंबई में 85.72 और चेन्नई में इसके लिए 81.35 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं. कोलकाता में पेट्रोल अपने उच्च स्तर पर पहुंच चुका है. मुंबई में भी यह 86 का आंकड़ा पार करने के करीब है.
डीजल की बात करें तो इसमें भी रैली जारी है. गुरुवार को इसकी कीमतों में 18 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. इंडियन ऑयल कंपनी के अनुसार दिल्ली एनसीआर में एक लीटर डीजल के लिए आपको 69.93 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. इस तरह डीजल एक साल में सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है. कोलकता में इसकी कीमत 72.78 रुपये प्रति लीटर हो गई है. मुंबई में इसके लिए आपको 74.24 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में यह 73.88 रुपये का मिल रहा है. इसके साथ ही इसने नये रिकॉर्ड स्तर को छू लिया है.
आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा, ”कच्चा तेल 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे चला गया था. एक बार फिर यह 74-75 डॉलर पर पहुंच गया है. हालांकि यह सिर्फ कुछ समय के लिए ही रहेगा.” उन्होंने कहा कि कुछ देश कच्चे तेल का उत्पादन नहीं कर पा रहे हैं. इससे मुझे उम्मीद है कि यह समस्या कुछ समय के लिए ही रहेगी. जल्द ही हम 70-71 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ जाएंगे.