वाहिद अली/शाहजहाँपुर!! थाना कांट क्षेत्र में स्थित के.आर.पल्स एण्ड पेपर्स ईकाई लि.द्वारा गुरुवार को मिल परिसर पर कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कम्बल वितरण कार्यक्रम शाहजहनपुर के जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने शुभारंभ किया जिलाधिकारी इन्द्र बिक्रम सिहं व पुलिस अधीक्षक एस. चनप्पा एवं मिल ईकाई के निदेशकगणो मे माधौ गोपाल अग्रवाल, राज गोपाल अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, अर्जुन अग्रवाल की उपस्थिति मे ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण किया गया केआर पेपर मिल के सहयोग से कांट क्षेत्र के आप पास ग्राम जमौर,पैतापुर, रामपुर, वंकिया, ददरौल, सैंजना, किशुरियाई, अख्तियारपुर, वघौरा, इकनौरा, खुलौली, महमदपुर, शिकारपुर, तुलापुर, अजमावाद सहित आदि ग्रामों के निराश्रितों, गरीब, बेसहारा झुग्गी झोपड़ी में रह रहे 1500 महिलाओं एवं पुरुषों कों भीषण ठंड से बचाने हेतु कम्बल वितरित किये गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मिल प्रबंधन द्वारा कम्बल बटवाये जाने को प्रशंसा की। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह सबका दायित्व है कि हर जन को सुरक्षा व सहयोग प्रदान कर लोगों के जीवन की रक्षा करें। कप्तान ने कहा इस भीषण ठंड में गरीब, बेसहारा झुग्गी झोपड़ी व खुले आसमान के नीचे जीवन यापन को विवश हैं। मिल प्रबंधन द्वारा आज सामाजिक उद्वार का जो काम किया गया है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। मिल के प्रबंधक माधो गोपाल ने कहा कि पेपर मिल प्रबन्धन हमेशा सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करत हुए गरीबो के उत्थान व बच्चों को शिक्षित करने के प्रयास करता रहा है और आगे भी इसी प्रकार से करता रहेगा। इस कार्यक्रम मे प्रयांशु शर्मा, आलोक सक्सेना, जेपी गुप्ता, अतुल गुप्ता, सुमित महेश्वरी, नरेन्द्र मिश्रा, मुकेश सक्सेना, एम के चौधरी, अखिलेश दुवे,धीरज गुप्ता, प्रमोद शुक्ला सहित आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आलोक लोधी ने किया।