प्रयागराज संवाददाता थाना धूमनगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत बमरौली मे एक व्यक्ति को ठंड लगने के कारण देहांत हो गया। जिसका नाम मुन्ने निषाद पुत्र स्व0 केदार निषाद जिसकी उम्र लगभग तीस साल के आसपास है। यह ग्राम पंचायत बमरौली उपरहार तहसील सदर जिला प्रयागराज का निवासी था। ये टाली चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था ये आज दिनाँक 4/1/19 दिन शुक्रवार को सुबह अपने टाली से किसी व्यक्ति का सामान लादकर जा रहा था। उसी समय उसको ठंड लग गई और वो बेहोश हो गया जब इसकी सूचना बमरौली निवासी समाजिक कार्यकर्ता सलमान कैशर को हुई तो उन्होने इसकी सूचना फौरन उसके घरवालों को दी और घर वाले उसे आनन फानन मे अस्पताल ले जा रहे थे जिससे रास्ते मे उसने दम तोड़ दिया।उसकी मौत से घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है यह बहुत गरीब व्यक्ति था ये अपने पीछे पत्नी तीन बच्चे जिसमे दो पुत्री आठ साल-छःसाल एवं एक पुत्र जिसकी उम्र चार साल ,को छोड़ गए। इसका गाँव वालों की मदद से दाह संस्कार कर दिया गया।गाँव वालों का कहना है कि इस गरीब परिवार का पालन पोषण कैसे होगा।
– मिथलेश कुमार वर्मा