यमुनानगर: यमुनानगर के रेलवे स्टेशन पर उस समय इंसानियत शर्मसार हो गई, जब एक बुजुर्ग ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। दरअसल बुजुर्ग ट्रेन में चढ़ते हुए उसकी चपेट में आ गया और जख्मी हो गया। करीब डेढ़ घंटे तक वह तड़पता रहा। रेलवे अधिकारी से लेकर आरपीएफ और जीआरपी कर्मी तमाशा देखते रहे।आखिर में उसकी मौत हो गई।
जीआरपी और आरपीएफ की इस पर काफी ठनी। यात्रियों ने बताया कि दोपहर में यमुनानगर रेलवे स्टेशन पर गंगानगर से आई एक गाड़ी से बुजुर्ग चाय पीने के लिए नीचे उतरा था। तभी ट्रेन चल पड़ी और वह भागकर चढ़ने लगा तो पैर फिसल गया। इस वजह से बुजुर्ग गंभीर रुप से घायल हो गया। वहां मौजूद लोगों ने बुजुर्ग को एक बैंच पर लेटा दिया और स्टेशन मास्टर को सूचित कर दिया।