मुज़फ्फरनगर/चरथावल बिजनौर में पुलिस परीक्षा देने जा रहे शामली थाना झिंझाना निवासी बाइक सवार एक युवक को चरथावल में एक ट्रक ने मारी टक्कर जिससे बाईक सवार गम्भीर रूप से घायल घायल को चरथावल सी.एच.सी.से जिला अस्पताल रैफर किया गया। चरथावल स्थित क्षतिग्रस्त पुलिया के पास ट्रक ने रौंदा युवक ट्रक के पहिये के नीचे आकर गंभीर रूप से हुआ, घायल बाइक भी टूटी ट्रक चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा मोके पर पहुंची चरथावल पुलिस ने युवक को उठाकर सी एच सी चरथवाल में भर्ती कराया प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल किया गया रैफर, वही एम्बुलेंस की सुविधा न मिलने के कारण युवक अस्पताल मे तड़फता रहा युवक को प्राइवेट वाहन में डालकर ले गए जिला अस्पताल।
*रिपोर्ट डॉ. शहराज त्यागी *