ग्रेटर नोएडा में तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत गई. घटना मंगलवार कोग्रेटर नोएडा के बादलपुर के शनि मंदिर के पास जीटी रोड की है. युवक की मौत की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे गुस्साए ग्रामीणों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की. जिसके चलते कई घंटे नेशनल हाईवे 91 पर लंबा जाम लगा रहा और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.