ओमप्रकाश बांगङवा/जालौर!! सांचौर उपखण्ड मुख्यालय में जब नर्मदा नहर का पानी गुजरात के रास्ते सांचौर पहुंचा तो किसानो के लिए एक नई उम्मीद जगी,लेकिन नर्मदा नहर परियोजना के अधिकारियों का सही ढंग से पानी संचालन नही करने से सांचौर लिफ्ट वितरिका के टेल पर बैठे किसानो के सपने धूमिल हो रहे हैं। सांचौर लिफ्ट वितरिका के जाखल एवम् पालडी माइनर के अन्तिम छोर तक अभी भी पानी नही पहुंचा है,जबकि रबी की आधी सीजन जा चुकी है। किसानों का कहना है कि नर्मदा परियोजना के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण उनको पानी नही मिल रहा है, इसको लेकर किसानो ने क्षेत्र के स्थानीय विधायक और वन एवम् पर्यावरण मन्त्री सुखराम बिश्नोई को भी अवगत कराया, लेकिन फिर भी किसानो को अभी तक पानी नही मिला है, जिसको लेकर किसानो मे भारी आक्रोश व्याप्त है। एवम् त्वरित कार्यवाही नही होती है तो सम्बन्धित माइनरो के किसानो ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।