राजस्थान के झालावाड़ के पास हाइवे पर आज सुबह एक महिला का शव मिला। वहीं शव से कुछ दूर एक कार क्षतिग्रस्त हालत में मिली। मृत महिला गुजरात के सूरत की रहने वाली रजना जयराम मोदी बताई जा रही है। शव के पास मिले आधार कार्ड से महिला की पहचान हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
शव से एक किलोमीटर दूर मिली कार : मामला मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात का है। पुलिस की चेतक गश्त के दौरान आइवे से गुजर रही थी, तभी मंडावर थाना क्षेत्र में चूनाभटी के पास सड़क पर एक महिला की लाश मिली, जो खून से सनी हुई थी।
शरीर पर किसी धारदार हथियार से वार किए जाने के निशान भी मिले हैं। शुरुआती जांच में महिला का गला रेतकर हत्या का मामला सामने आ रहा है। शव से करीब एक किलोमीटर दूर एक लाल लंग की होंडा सिटी कार भी बरामद हुई है। जिसे पुलिस इसी घटना से जोड़कर देख रही है।