विशाल यादव/जौनपुर!! 13 फरवरी के भोर में 4 बजेभादी छिड़वा निवासी फातिमा पत्नी बिकानू खान 90 वर्ष की मृत्यु हो गई। बिकानु के पुत्र मोहम्मद फारुख के द्वारा कब्रस्तान की जमीन पर शव दफनाने के लिए गडडा खुदाई करना शुरू ही किया था कि पूर्व सांसद के पुत्र के द्वारा खुदाई रुकवा दी गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र दुबे व प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह दल बल सहित व राजस्व विभाग के लोग मौके पर पहुंचे गए घंटो की जद्दो-जहद के बाद जहां शव दफनाने के लिए कब्र खोदी जा रहा थी उसी के बगल थोड़ी दूर पर शव दफनाने के लिए दोनों पक्षों को तैयार कर लिया और आश्वासन दिया गया कि जल्द ही राजस्व विभाग के अधिकारियों से कब्रस्तान की पैमाईश करा दी जाएगी। ज्ञात हो कि यह कब्रिस्तान की जमीन सन 1962 से पूर्व ही कब्रिस्तान खाते में जिसका नंबर 1956 रकबा 186 एयर जमीन दर्ज है पूर्व सांसद के पुत्र का कहना हैं कि इसी से सटी मेरी जमीन है जो कब्रिस्तान की जमीन में चली गई है देर शाम 5,30 बजे मृतक फातिमा को सुपुर्दए खाक किया गया।