विशाल यादव/जौनपुर!! बक्सा ब्लाक के अन्तर्गत बक्सा स्टेशन के नजदीक राजेन्द्र मुसहर S/o स्वर्गीय हरी मुसहर के छप्पर में आग लग गई लगभग 9 बजे रात आग लगी छप्पर में रखे हुए चावल गेहूं ऑलू सहित सभी सामान जलकर राख हो गए। सुबह हल्का लेखपाल ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया।
