हर्षवर्धन सिंह/जौनपुर!! नेहरू युवा केंद्र जौनपुर के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता विकासखंड सिरकोनी (टीडी कालेज मैदान जौनपुर) में आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्यातिथि अभिषेक सिंह शास्त्री के कर कमलों द्वारा शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत कबड्डी, वालीवाल, दौड़ जिसमें 100 मीटर, 400 मीटर व 800 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। कुल 250 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी सिरकोनी ब्लाक के विभिन्न गांवों से आये थे। विजेता- दौड़ में प्रथम स्थान यशवीर द्वितीय स्थान विपिन कुमार तथा तृतीय स्थान यश सिंह, 400 मीटर में प्रथम नीलेश सिंह द्वितीय स्थान यशवीर तृतीय स्थान पर प्रांजल विजेता रहे। 800 मीटर में नीलेश यादव प्रथम यशवीर यादव तृतीय स्थान यश सिंह रहे मुख्य अतिथि के रूप में अभिषेक सिंह शास्त्री राष्ट्रीय इंटर कालेज जमुहाई जौनपुर, विशिष्ट नीरज कुमार सिंह और अतिथि अध्यक्षता-संजय राय और नीरज कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में नीरज कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, निर्णायक के रूप में रहें। उन सभी के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के रूप राहुल बिंद, शशांक दुबे, प्रतीक मिश्रा, अनुज कुमार, राजन कुमार व जशवंत राव आदि लोग उपस्थित रहे। धन्यवाद सुरेंद्र बहादुर सिंह लेखाकार नेहरू युवा केंद्र जौनपुर के द्वारा व्यक्त किया गया कार्यक्रम का संचालन संजय राय द्वारा हुआ।