राजेंद्र राठी/जोधपुर!! रियाबड़ी उपखड मुख्यालय पर रियांबड़ी एवं नवसृजित पंचायत समिति भेरूंदा में सरपंच व पंचों की आरक्षण लॉटरी व रिया बड़ी पंचायत समिति में 20 ग्राम पंचायतों के सरपंच पदों को लेकर आरक्षण की लॉटरी व मेड़ता उपखंड अधिकारी कासीराम चौहान, उपखंड अधिकारी धीरज झांझड़िया की अध्यक्षता में लॉटरी का आयोजन हुआ। पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत विभागीय निर्देशानुसार रियांबड़ी की 20 ग्राम पंचायतों में सरपंच के लिए आरक्षण लॉटरी दोबारा निकाली। इसी प्रकार राजकीय अधिसूचना के बाद नवसृजित हुई भेरूंडा पंचायत समिति के 23 ग्राम पंचायतों के लिए 20 सरपंच वार्ड पंच पदों के लिए आरक्षण लॉटरी उपखंड कार्यालय में निकाली गई। जानकारी अनुसार रियांबड़ी में समान्य वर्ग सहित अन्य ग्राम पंचायतों में भी अलग अलग वर्गवार आयोजन हुआ। इस अवसर पर मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी, पादु पुलिस थाना अधिकारी नवरत्नमल सिह ,तहसीलदार धीरज झांझरिया,विकास अधिकारी डॉ भगवान राम अरविंद, नायब तहसीलदार घासीराम, रामेश्वर गढ़वाल, कनिष्ठ सहायक इमरान खान, लक्ष्मण गहलोत, गोपाल सेन, भवेश कुमार, एडवोकेट राम किशोर किशोर तिवारी, फिरोज खान, राजेंद्र राठी, पवन सागर, वासुदेव सोनी, सुनील दगदी व गांव के गणमान्य लोग मौजूद थे।