मासलपुर (करौली). जेवर और धन के लालच में एक साधु ने दूसरे साधु की कुल्हाडी से नृशंस हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी साधु को आश्रम के संत ने ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी साधु को पकड़ लिया तथा हत्या के काम में ली गई कुल्हाड़ी जब्त कर ली है।
आश्रम के संत ने दर्ज कराई प्राथमिकी मासलपुर थाना प्रभारी महेन्द्रसिंह चौधरी ने बताया कि मासलपुर के पास बडापुरा गांव के स्टैण्ड पर हनुमान जी का मंदिर है। यहां करीब 20 सालों से सेवा पूजा कर रहे संत सज्जन सिह राजपूत ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में बताया है कि 19 अक्टूबर को उसके आश्रम में मध्यप्रदेश के मुरैना जिले का निवासी बाबा बालकदास उर्फ लालाराम आया। वह आश्रम में ही रूक गया।
20 अक्टूवर को मौनी बाबा उर्फ आलोक सिंह राजपूत निवासी महदवा जिला भिंड मोटरसाइकिल से आया तथा आश्रम में ही रूक गया। 21 अक्टूबर की शाम उन तीनों ने साथ खाना खाया। इसके वाद बाबा बालकदास एवं मौनी बाबा आश्रम में चबूतरे पर सो गए जबकि वह आश्रम के सामने जलदाय विभाग के कमरे में सो गया।