जेफ बेजोस ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट किया. फोटो के साथ उन्होंने लिखा, ”मैं अमेजन की बोर्ड मीटिंग में पजामा पहनकर क्यों जा रहा हूं? सितंबर चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस का महीना है. हर साल अमेजन ACCO के साथ मिल कर इसके लिए काम करता है.” ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. दौलत के मामले में दूर-दूर तक कोई उनकी बराबरी नहीं करता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आजकल जेफ कंपनी की बोर्ड मीटिंग में पजामा पहन कर जाते हैं. जेफ ने खुद एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी और ऐसा करने की वजह भी बताई है. जेफ बेजोस ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट किया. फोटो के साथ उन्होंने लिखा, ”मैं अमेजन की बोर्ड मीटिंग में पजामा पहनकर क्यों जा रहा हूं? सितंबर चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस का महीना है. हर साल अमेजन ACCO के साथ मिल कर इसके लिए काम करता है.”
अपने पोस्ट में उन्होंने जानकारी दी कि अमेरिका में 4 से 14 साल की उम्र के बच्चों की मौत का सबसे बड़ा कारण ये कैंसर है. जेफ ने बताया कि इस महीने दुनिया भर में अमेजन के जितने कर्मचारी हैं, वे इन बच्चों के लिए अपना सहयोग दर्शाते हैं. इसके लिए वह पजामा पहनकर काम पर आते हैं. इसे ‘पीजअम्मीन’ नाम दिया गया है. जेफ ने अपने पोस्ट में बताया कि इसके अलावा हम एक दूसरे तरीके से भी कैंसर को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं. इसमें हम ‘गो गोल्ड बॉक्स’ सितंबर महीने में भेजते हैं. उन्होंने कहा कि पजामा पहनकर बोर्ड मीटिंग में आने से उन्हें काफी अच्छा लग रहा है.