जीरकपुर | ढकौली के ममता एन्क्लेव, ग्रीन सिटी, लक्ष्मी एन्क्लेव के लोगों की मांग है कि यहां जीरकपुर-पंचकूला रोड पर शेखों बैंक्विट के पास लोकल बसें रुकने के लिए जगह तो तय की गई है, लेकिन यहां पर कोई भी बस नही रुकती ड्राइवर यहां रूके बिना ही बसों को आगे ले जाते हैं। जबकि यहां बसें रूकनी चाहिए। लोकल सवारियों के लिए बस क्यू शेल्टर बने तो यहाँ लोकल जनता को सुविधा होगी। ममता एन्क्लेव निवासी नीतू खुराना का कहा कि इस बारे में उन्होंने जीरकपुर एमसी व हाईवे को भी लिखा, पर कोई फायदा नहीं होता है।
– सनोज कुमार , पंचकूला (हरियाणा)