जिलाधिकारी बदायूं दिनेश कुमार सिंह द्वारा रविवार को जिला स्तरीय दक्षता परीक्षा आयोजित कराई गई जिसमें जिले के समस्त ब्लाकों में कराई गई दक्षता परीक्षा में प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान पाए छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया था जिसमें ब्लॉक आसफपुर के हबीबपुर प्राथमिक विद्यालय के छात्र खूबचंद ने टॉप 20 मे सातवां स्थान पाकर ईनाम मे साइकिल प्राप्त कर विद्यालय और गांव का नाम रोशन किया है । जिला अधिकारी का मानना है कि इस तरह की दक्षता परीक्षा निरंतर होते रहने से छात्र-छात्राओं और गुरुजनों में एक सामंजस्य की स्थिति पैदा होगी और छात्र-छात्राओं को मानसिक रूप से मजबूती भी मिलेगी। ग्रामवासियों और समस्त अध्यापकों ने खूबचन्द के उज्जवल भविष्य की कामना की है । इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाद्यापक सविता भटनागर, कक्षाध्यापक मुनेंद्र पाल एवं ब्लॉक के अन्य शिक्षकों को भी जिलाधिकारी महोदय के साथ- साथ दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बी एल वर्मा , एवं बदायूं सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, बीएसए बदायूं रामपाल सिंह राजपूत द्वारा सम्मानित किया गया। आसफपुर ब्लॉक के एबीएसए सद्दीक अहमद भी बधाई के पात्र हैं जिनकी प्रेरणा से ब्लॉक आसफपुर के अन्य 4 छात्रों ने भी जिला स्तरीय दक्षता परीक्षा 2018 की टॉप 20 मे स्थान प्राप्त किया है।