देश की मशहूर जियो नेटवर्क ने जहा सस्ते प्लान लॉन्च कर आम आदमी को राहत देने की कोशिश की है। लेकिन परिणाम स्वरूप देश की दूसरी कंपनी जैसे एयरटेल, आईडिया, वोडाफोन, जैसी कंपनियों ने अचानक अपने प्लान को बदल कर आम आदमी की परेशानी बढ़ा दी हैं दरअसल देश का आम आदमी एंड्राइड फ़ोन इस्तमाल करता है और उसमें सस्ते पैक डलवाने के कारण अच्छा खासा इंटरनेट व अनलिमिटेड कॉल और फ्री इनकमिंग की सुविधा ले रे रहा था लेकिन जानकारी के मुताबिक वोडाफोन आईडिया जैसी कंपनियों ने घाटा होने की वजह से अपने प्लान में बदलाव कर दिया है। जिसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है जैसा कि आपको पता है। फोन में डबल सिम की सुविधा होतीं है। इसी की वजह से आम आदमी दो कंपनियों के सिम इस्तमाल करता है और ग्रामीण क्षेत्रों में अनपढ़ होने की वजह से इस बात से अनभिज्ञ है कि उसके सिम की इनकमिंग सेवाएं कपंनी द्वारा बंद कर दी गयी है जबकि कंपनियों का इनकमिंग सेवाओं के लिए 25 रु से नया प्लान सुरु हो चूका है। जिससे अभी बहुत से आदमी अवगत नही है और देश भर के लाखों सिम बंद हो चुके है जिससे आम आदमी का नेटवर्क द्वारा आपसी संपर्क टूटता हुवा देखा जा रहा है।
– मनीष उपाध्याय(पुरकाज़ी)