हरमुकेश शर्मा/जालोर!! दिल्ली क्राइम प्रेस के जगदीश सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पिछले दस दिन से जिले की दर्जनों तहसीलों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। प्रसासन के एस डी एम, तहसीलदार, पटवारी, ग्रामसेवकों ने किसानो के साथ मिलकर दवाई का छिड़काव कराया। जिस से थोड़ी राहत है आज जसवन्तपुरा तहसील के जोडवाड़ा लूर रोटा भीमपुरा कोट कास्ता सहित दर्जनों गावो में पड़ाव था।