कल रात 11 बजे के लगभग लखनऊ के लोहिया पार्क के पास एक बस और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गयी। हालत कुछ यूँ हुई कि बाइक बस के नीचे चली गयी और उसमें आग लग गयी। ये खबर जैसे ही PRV 509 को लगी तो तुरंत ही मौके में पहुँच कर पीआरवी में तैनात सिपाही सुधीर शाह और उनकी टीम ने पहले पूरी बस खाली कराई, फिर बस के नीचे से जलती हुई बाइक को खींच कर बस से दूर ले गए। ऐसे में सबसे ज्यादा खतरा उन पुलिसकर्मियों की जान को था जो बाइक को ले जा रहे थे पर, उन्होंने अपने साहस और जज्बे से एक बहुत बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया।–अनुराग चौधरी