आज पूरी दुनिया में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. फार्मासिस्ट डे दुनिया भर के फार्मासिस्ट को समर्पित है. हमारी अच्छी सेहत के पीछे फार्मासिस्ट का खास योगदान है. लेकिन हम में से बहुत कम ही लोग हैं, जो ये जानते हैं कि फार्मासिस्ट डे क्यों मनाया जाता है. ऐसे में आज हम आपको फार्मासिस्ट डे की इतिहास के बारें में बताने जा रहे हैं.
स्वास्थ सेवाओं को बेहतर बनाने में फार्मासिस्ट का खास योगदान है. ऐसे में फार्मासिस्ट को सम्मान देने और जागरूकता पैदा करने के लिए 25 सितंबर को वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे मनाया जाता है. वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे की शुरुआत 2009 में इस्तांबुल में हुई थी. अंतरराष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन (एफआईपी) कांग्रेस द्वारा 25 सितंबर को फार्मासिस्ट डे के रूप में नामांकित किया गया था.
25 सितंबर की तारीख चुनने के पीछे भी बड़ा कारण था. दरहसल 25 सितंबर के दिन ही एफआईपी की 1912 में स्थापना हुई थी. बता दें कि एफआईपी के सदस्य देश में फार्मासिस्ट की गतिविधियों के बारे में जागरूकता बढ़ाते हैं.