देवेन्द्र कुमार/जलालाबाद!! (बिजनौर) अन्य युवती से शादी करने की तैयारी कर रहे प्रेमी के घर पहुंच कर उसकी प्रेमिका ने जमकर हंगामा किया। घंटों चले हंगामे के बाद युवक को प्रेमी युवती से ही निकाह करना पड़ा। जलालाबाद क्षेत्र के एक युवक का कोटद्वार मार्ग स्थित एक गांव की युवती से काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवक बंगलूरू में काम करता है। हाल ही में वह घर आया हुआ था। युवक के परिजन ने उसका रिश्ता किसी अन्य जगह तय कर दिया। युवक ने अपने परिजनों को युवती से प्रेम-प्रसंग होने और उससे शादी के वायदे की जानकारी नहीं दी। युवक के रिश्तेवाले सोमवार को आने वाले थे। इसकी भनक प्रेमिका को लग गई और उसने सुबह ही युवक पहुंच कर हंगामा कर दिया। उसने दो टूक कह दिया कि वह किसी कीमत पर युवक की किसी अन्य जगह शादी नहीं होने देगी।