ऋषि त्यागी/बिजनौर!! नजीबाबाद-किरतपुर मार्ग पर कार की टक्कर से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। विरोध में क्षेत्रवासियों ने हाइवे पर जाम लगाया। पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। गांव दाउदपुर नन्हेड़ा निवासी 40 वर्षीय खुर्शीद बुधवार को साइकिल से जलालाबाद आ रहा था। तेज रफ्तार आल्टो कार ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक जलालाबाद बाइपास से कोतवाली दिशा की ओर फरार हो गया। सूचना पर गांव दाउदपुर नन्हेड़ा के ग्रामीण, परिजन और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गए और आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर मेरठ-पौड़ी मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही जलालाबाद चौकी प्रभारी श्रीपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तत्काल कोतवाली तथा आसपास के क्षेत्रों को सूचना दी। कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देकर भाग रही आल्टो कार चालक को पकड़ लिया। इसकी सूचना पर ग्रामीणों ने जाम खोला।