असहाय मानव देखकर जो देय नही पाये दो पल का सहारा, ऐसी जज्बे की रवानी किस काम की,
कर्ज नरसेवा चुकाये बिना ढल जाये जो , तो ऐसी जोशीली जवानी किस काम की !
कुछ इन्ही पंक्तियो को चरितार्थ करते हुए बिसवां तहसील में सेवाभाव के उद्देश्य संचालित इंडियन रोटी बैंक बिसवां की युवा टीम के माध्यम से कस्बे के कुछ विभिन्न स्थानों पर शीत लहरी से उत्पन्न होने वाली समस्या को दृष्टिगत रखते हुए निराश्रित एवं असहाय व कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुचाने के उद्देश्य से पुरूष एवं महिलाओ को कम्बल वितरित किये गए ठंड में गरीबों की मदद करना बहुत ही आवश्यक कदम है प्रशासन और सरकार अपने स्तर से काम कर रहें है मगर जनता के बीच रहते हुये जनता की मदद करने वाले महान होते हैं। बाते तो सभी करते है, लेकिन काम करने वालों को जमाना याद रखता है। जरूरत मंद की मदद के बाद उसके चेहरे की मुस्कान जो सकून देती है, उसे बयान नहीं किया जा सकता इसी तरह के काम को आगे भी जारी रखेगी बिसवां की युवा टीम ,ईश्वर ने हम सभी को कुछ ना कुछ दिया है। तो हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि दूसरों की मदद करें साथ ही साथ गरीबों और जरूरत मंद की मदद करना हम सभी का परम कर्तव्य है। समाज के निर्धन वर्ग को अगर सुदृढ़ किया जाएगा तो एक बेहतर समाज की स्थापना की जा सकेगी। इसलिए जरूरी है कि हम सब इसी तरह गरीब व निराश्रित लोगो की मदद के लिए प्रयास करते रहें इस अवसर पर टीम ने यह प्रण लिया कि गरीबों की सेवा के लिए कस्बे में हमारा निरंतर प्रयास जारी रहेगा भृमण के दौरान सुनीता निवासी काशीराम कालोनी ,कमर जहाँ निवासी मोहल्ला महराजागंज ,आफरीन निवासी महाराजागंज, चंदा निवासी निकट रोडवेज बस स्टॉप बिसवां,गुब्बारे बेच कर जीवन यापन करने वाला बचान निवासी शंकरगंज,दिमागी बीमारी से पीड़ित युवक नूर मोहम्मद,अनिल रिक्शे वाला निवासी मानपुर सहित कस्बे के विभिन्न मार्गों पर भृमण कर कई निराश्रित लोगो तक कम्बल पहुचाए गए । इस मौके पर चीफ कोआर्डिनेटर आशुतोष तिवारी प्रदेश वॉयस कोआर्डिनेटर वांछित शर्मा,टीम इंचार्ज रॉकी अरोड़ा,सदस्य रेहान खान,सदस्य अजहर अली ,सदस्य अभिषेक कपूर उपस्थित रहे ।।
आशीष त्रिपाठी की रिपोर्ट।।