अमृत वर्षा संस्था ने वस्त्र वितरण का कार्यक्रम किया। संस्था का मकसद शिक्षा के साथ-साथ जरूरतमंद या आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को प्रतिवर्ष सर्दियों में कपड़े वितरण करना। हर एक वर्ष की तरह इस वर्ष भी लगभग 400 लोगों को 2000 कपड़े वितरित किए गए। इस नेक कार्य में सहज प्रयास संस्था के डा०आषुतोष आचार्य ने भी मदद की । इस नेक कार्य के अवसर पर संस्था के उपस्थित लोग -रवि त्रिपाठी, राजेश मेनन, महेश, संजय रावत, बालेश्वर तिवारी,डा० आषुतोष, थे। संस्था के बडे बच्चों- अली, विवेक, हीना, बबिता ने भी मौजूद रहकर इस नेक कार्य में सहयोग दिया। आप सभी से अनुरोध है कि शिक्षा और स्पोर्ट के लिए एनजीओ के बच्चों का समर्थन करें।
– मधुर शर्मा, गाज़ियाबाद