जयपुर: शहर के सुभाषचौक इलाके में मंगलवार देर रात को एक वृद्धा की मुंह व गला घोंटकर हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह सड़क पर लावारिस हालत में वृद्धा की लाश पड़ी होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को मोर्चरी पहुंचाया। जहां शरीर पर हल्की चोटों के निशान व चेहरे पर मिर्च पाउडर देखकर पुलिस को संदेह हुआ।
मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने पर दम घुटने से मौत होना सामने आया। इसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरु की तो मामला हत्या का होना ही सामने आया। इसके महज कुछ घंटे बाद पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ जारी है।पुलिस के अनुसार हत्या की शिकार रुकमणी देवी (70) खंडार का रास्ता, सुभाषचौक इलाके की रहने वाली थी।
मृतक वृद्धा अकेली रहती थी। उसके पति की 28 साल पहले ही मौत हो चुकी थी। जबकि बेटी की शादी हो गई है वह अपने ससुराल में रहती है।