दीक्षित कुमार/बहरोड!! विक्रम उर्फ लादेन द्वारा किए गए जुर्म को महानिरीक्षक जयपुर रेंज व पुलिस अधीक्षक जिला भिवाड़ी द्वारा गंभीरता से लिया गया और इस संबंध में जिले में विशेष टीमों का गठन कर विक्रम उर्फ लादेन की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु। गोपनीय सूचना के बाद बहरोड पुलिस को विक्रम उर्फ लादेन के हैदराबाद संवेदनशील इलाके में छिपे होने की सूचना मिली इस पर थाना बहरोड़ पर एक सोशल टीम का गठन कर टीम को हैदराबाद भेजकर संदिग्ध की रेकी की स्थानीय स्तर पर सूचना एकत्र कर संदिग्ध को दबोच गया। अभियुक्त के पास से एक विदेशी पिस्टल, दो देशी कट्टे पांच जिंदा कारतूस, पिस्टल के दो जिंदा कारतूस देसी कट्टे बारामद हुए।