राजस्थान में दिन-ब-दिन अपराध की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. जयपुर में शनिवार रात एक पुलिस अधिकारी की सास की हत्या कर दी गई थी जबकि अलवर में रविवार रात एक बड़े व्यापारी को अगवा कर लिया गया.
राजस्थान में अलवर शहर के सबसे बड़े व्यापारी मुकेश मित्तल को अपहरणकर्ताओं ने रविवार रात साढ़े 10 बजे बंदूक की नोक पर अगवा कर लिया. बदमाशों ने उनके घर में लूटपाट भी की. शहर की पॉश कॉलोनी मोती डूंगरी में ट्रैफिक थाने के सामने यह घटना हुई. बदमाशों ने घर में महिलाओ को हथियार दिखा कर घर से 4 लाख रुपये नकद उठा ले गए.
सूचना पर अलवर के पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस को दो मोबाइल फोन घटना स्थल से करीब 1.5 किलोमीटर दूर मिले हैं. लेकिन अभी तक व्यापारी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. बदमाश 20 मिनट में घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे.
हैरत की बात यह है कि एमजी मोटर्स के प्रबंध निदेशक मुकेश मित्तल का मोती डूंगरी में घर डीएसपी साउथ के कार्यालय और ट्रैफिक पुलिस थाना से नजदीक स्थित है. लेकिन पुलिस को तुरंत घटना की भनक तक नहीं लगी. बदमाशों ने गार्ड को बाथरूम में बंद कर दिया. उसके बाद मुकेश मित्तल की पत्नी को भी दूसरे कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद व्यापारी को हथियारों की नोंक पर उनकी घर में खड़ी कार से ही अपहरण करके ले गए.