बृजेश कुमार नावरिया/जयपुर!! नासा की ओर से आयोजित दिवाली स्नेह मिलन समारोह एवं गेट टूगेदर का कार्यक्रम राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं कार्यक्रम संयोजिका संगीता गर्ग के घर आयोजित किया गया। महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के गेम खेलकर, गीतों के द्वारा एवं नृत्य के द्वारा कार्यक्रम को इंजॉय किया। संगीता गर्ग ने बताया कि नासा कि तरफ से आयोजित फीमेल रन की सफलता के उद्देश्य से यह गेट टूगेदर आयोजित किया गया। जिसमें फीमेल रन की कॉर्डिनेटर महिलाओं को नासा की अध्यक्ष कीर्ति गुप्ता द्वारा सर्टिफिकेट वितरित किए गए। नासा के सचिव रामचंद्र गर्ग ने बताया कि फीमेल रन की सफलता ने यह साबित किया कि अगली बार होने वाली फीमेल रन शानदार होगी। साथ ही अगले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने हेतु महिलाओं की समिति गठित की जाएगी।