श्यामलाल खटीक दूदू/जयपुर!! दूदू के पंचायत धाधोली में देवनारायण दित्तीय कब्बडी प्रतियोगिता रखी गई। जिसमे मुख्य अतिथि सरपंच श्योजीराम गुर्जर व पूर्व पार्षद कुन्दनमल गुर्जर व अ भा उ कांग्रेस युवा प्रकोष्ठ दुदु के उपाअध्क्ष गणेश गुर्जर रहे। विशिष्ट अतिथि सरदार बारवाल किशनगढ सरदार कटारिया बिसराम गुजर गागुन्दा किशन भाकर जगदीश लागडी श्योजी राम हाँकला प्रमेश लाँगडी धाधोली अ भा उ कांग्रेस युवा प्रकोष्ठ दुदु के ब्लाक अध्यक्ष श्यामलाल खटीक रहे। आयोजक कर्ता जीतराम दुकल मदंन रामराज शकंर भागचन्द नोरत देवी लाल गूर्जर रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में सरपंच ने कहा कि खेल को खेल कि भावना से खेला जाए खेलने से स्वास्थ्य ठीक रहता है। मुझे युवा साथियों पर बडा गर्व ह जो आज हमे इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में याद किया ओर मे आशा करता हूँ कि आने वाले समय में मेरे सभी युवा साथी खेल कि भावना के साथ साथ आगे बडे इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार वीर तेजा क्लब धाधोली टीम ने जीता ।दित्तीय पुरस्कार उरसेवा टीम ने प्राप्त किए। इस अवसर पर काफी टीमों ने भाग लिया दर्शक रुप में काफी संख्या में ग्रामीण महिला सहित उपस्थित रहे।